वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-18)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-18)

1. संसार की सबसे बड़ी वंâक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गॉर्जिज डैम’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) चीन
(b) ताइवान
(c) मलेशिया
(d) थाइलैण्ड

2. पहली क्लोनित भेड़ का नाम था

(a) मॉली
(b) डॉली
(c) जॉली
(d) रोली

3. भारतीय क्रिकेट में पहला टेस्ट सेंचुरिऑन कौन था?

(a) वीनू मांकड
(b) सी.के. नायडू
(c) लाला अमरनाथ
(d) मंसूर अली पटौदी

4. ऑप्टीकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?

(a) सैमुएल कोहेन
(b) नरिन्दर कपानी
(c) पर्सी एल. स्पेन्सर
(d) टी.एच. मइमाह

5. किसी पण्य पर उत्पाद शुल्क देय होता है

(a) उसके उत्पादन के सन्दर्भ में
(b) उसके उत्पादन और बिक्री के सन्दर्भ में
(c) उसके उत्पादन और परिवहन के सन्दर्भ में
(d) उसके उत्पादन, परिवहन और बिक्री के सन्दर्भ में

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. हरित क्रान्ति सबसे अधिक सफल रही

(a) पंजाब और तमिलनाडु में
(b) पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
(c) हरियाणा में
(d) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में

7. अमत्र्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला ?

(a) मुद्रा अर्थशास्त्र में
(b) कल्याण अर्थशास्त्र में
(c) अर्थमिति में
(d) विकास अर्थशास्त्र में

8. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय ऋण नहीं माना जाता?

(a) जीवन बीमा पॉलिसियाँ
(b) दीर्घावधि सरकारी बॉण्ड
(c) राष्ट्रीय बचत पत्र
(d) भविष्यनिधि

9. नीली क्रान्ति (BLUE REVOLUTION) सम्बन्धित है

(a) मछली उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) तेल उत्पादन से
(d) खाद्य उत्पादन से

10. भारत में जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक है, क्योंकि

(a) जन्मदर और मृत्युदर दोनों ही अधिक बनी हुई हैं
(b) जन्मदर मृत्युदर की अपेक्षा कम घटी है
(c) मृत्युदर जन्मदर में कमी आयी है, किन्तु जन्मदर अधिक बनी हुई है
(d) मृत्युदर जन्मदर की अपेक्षा कम घटी है

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(a) 2.(b) 3.(a) 4.(b) 5.(a) 6.(b) 7.(b) 8.(a) 9.(a) 10.(c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in