रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 97
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 97
1. A किसी कार्य को 18 दिन तथा B 12 दिन में पूरा कर सकता है। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना आरम्भ किया किन्तु B कार्य समाप्ति से 3 दिन पूर्व कार्य छोड़कर चला गया। कार्य को पूरा होने में कुल कितने दिन लगे ?
(a) 12
(b) 10
(c) 9.6
(d) 9
2. गंगा तथा सरस्वती अलग-अलग किसी खेत की कटाई क्रमश: 8 तथा 12 घण्टे में पूरी कर सकती हैं। यदि गंगा द्वारा पूर्वान्ह 9 बजे कटाई आरम्भ करते हुए वे बारी-बारी से एक-एक घण्टे की समयावधि में कार्य करें, तो पूरा कटाई का कार्य कब पूरा होगा ?
(a) 6 बजे अपरान्ह
(b) 6:30 बजे अपरान्ह
(c) 5 बजे अपरान्ह
(d) 5:30 बजे अपरान्ह
3. A तथा B एक ही समय एक ही स्थान से किसी गन्तव्य के लिए रवाना हुए। A की चाल के 5/6 से चलते हुए B गन्तव्य पर A के 1 घण्टे 15 मिनट बाद पहुँचा। B ने गन्तव्य पर पहुँचने में कितना समय लिया?
(a) 6 घण्टे 45 मिनट
(b) 7 घण्टे 15 मिनट
(c) 7 घण्टे 30 मिनट
(d) 8 घण्टे 15 मिनट
4. एक ही समय दो रेलगाड़ियों में से एक A से B के लिए तथा दूसरी B से A के लिए रवाना हुई। यदि वे परस्पर मिलने के बाद B तथा A पर क्रमश: 4 घण्टे तथा 9 घण्टे में पहुँची हों, तो रेलगाड़ियों की चालों का अनुपात था।
(a) 2 : 1
(b) 3 : 2
(c) 4 : 3
(d) 5 : 4
5. समान लम्बाई वाली विपरित दिशाओं में चल रही दो रेलगाड़ियाँ एक खम्भे को क्रमश: 18 तथा 12 सेकण्ड में पार करती हैं। रेलगाड़ियाँ एक दूसरे को पार करने में कितना समय लेंगी ?
(a) 14.4 सेकण्ड
(b) 15.5 सेकण्ड
(c) 18.8 सेकण्ड
(d) 20.2 सेकण्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (a) 2. (b) 3. (c) 4. (b) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|