रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 104
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 104
निर्देशः निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कौन-कौन से अक्षर या अक्षरों का समूह दी गई श्रृंखला को जारी रखेगा?
1. किसी निश्चित कोड में DIAMOND को EJBNPOE लिखा जाता है । उसी कोड में ROUTINE को कैसे लिखा जायेगा?
(a) SPVOUJF
(b) SUPVJOF
(c) SPVUJOF
(d) SPVFOJU
2. आशुतोष उत्तर की दिशा में चलना प्रारंभ करता है । 20 मीटर जाने के बाद वह दाएँ मुड़ जाता है और 30 मीटर चलने के बाद पुनः दाएँ मुड़ जाता है और 10 मीटर चलता है । यहाँ से वह दाएँ मुड़ता है और 20 मीटर चलता है जिसके बाद वह पुनः दाएँ मुड़कर 10 मीटर चलता है । वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
(a) 20 मीटर
(b) 40 मीटर
(c) 60 मीटर
(d) 50 मीटर
निर्देश ;प्रश्न (3-5) : निम्नलिखित में परस्पर संबन्धित शब्दों के जोड़े दिखाए गए है। उस जोड़े को चुनिए, जो सर्वाधिक उपर्युक्त सम्बन्धवाले शब्दों को जोड़ता है।
3. उपग्रह : ग्रहपथ : :?
(a) प्रक्षेपास्त्र : प्रक्षेपमार्ग
(b) तीर : परास
(c) गोली : नली
(d) ऊपर उठाने का यंत्र : धुरा
4. भुरभुरा : टूटना : : ?
(a) काँच : तिड़कना
(b) पैना : खरोंच
(c) वृक्ष : हवा
(d) लचीला : मुड़ना
निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों में :: चिहन की बायीं ओर से दो शब्दों से संबंध है, वही संबंध चिहन :: की दायीं ओर दिया गया एक शब्द विकल्प के रूप में दिए गए चार शब्दों में से एक शब्द है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
5. वर्ष : शीतऋतु : : ? : दुःख ;(शोक)
(a) भाग्य
(b) आँसू
(c) उदासी
(d) दुर्घटना
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (c) 2. (d) 3. (a) 4. (d) 5. (c)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|